जबलपुर| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के तमाम कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए थे कि माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। लिहाजा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने भी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दी है। जबलपुर जिला प्रशासन ने आज माफिया रज्जाक पहलवान के खिलाफ कार्यवाही की।
दरअसल, रज्जाक पहलवान ने नगर निगम के नाले पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा था इतना ही नहीं नाले के ऊपर नगर निगम के द्वारा बनाई गई रोड पर अवैध पार्क तक रज्जाक पहलवान ने निर्मित कर दिया था। पार्क में झूले सहित कई फलदार वृक्ष भी रज्जाक ने कब्जा करने के उद्देश्य से लगा रखे थे।आज जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के बीच नगर निगम की टीम के साथ सुनियोजित ढंग से मौके पर जाकर पार्क को जमींदोज कर दिया। कार्यवाही पर कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश है कि जो भी अवैध धंधे करते हैं,लोगों को डराते हैं, राजस्व की हानि करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए तो हम लोगों ने ऐसे लोगो की लिस्टिंग कर ली है।आज शासकीय नाला जो कि सार्वजनिक रोड के ऊपर था उस पर अवैध गार्डन बना कर रज्जाक पहलवान ने उसे अपने निजी गार्डन के तौर पर उपयोग कर रहे थे जिसे आज हटाया गया है जिसके बाद अब फिर से रास्ता यहाँ से खोला जाएगा।हम आपको बता दे कि सीएम कंमलनाथ के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही शुरु की गई है।