जबलपुर, संदीप कुमार। जिस बात का डर था वही हुआ परीक्षा के बाद छात्रो का मनोबल लगातार परिवार वाले टीचर बढ़ा रहे थे, पर बच्चे है कि अपनी जिद के आगे कुछ नही समझते। कम नंबर आने से 12 क्लास की एक छात्रा ने जहां कल फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, तो आज वहीँ एक छात्रा ने दसवीं कक्षा में फेल हो जाने के कारण अपने आपको आग लगा दी है। इसके बाद गम्भीर हालात में परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए जहाँ उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – महंगाई ने एक बार फिर कसी कमर, एलपीजी सिलेंडर ₹102.50 हुआ महंगा
घटना माढोताल थाना के ग्राम सूखा की बताई जा रही है। छात्रा की मौत के बाद उसके परिजन सदमे में है पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई का शव का पीएम कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। माढोताल टीआई रीना पांडे शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सूखा निवासी 16 वर्षीय शिवानी अहिरवार को कल रात 30 अप्रैल को आग से जलने के कारण उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कुछ देर बाद ही शिवानी की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – महिलाओं के लिए शराब पीना ज्यादा हानिकारक हो सकता है, यहां जानिए कैसे
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों से पता चला है कि कक्षा दसवीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रा को पता चला कि वह फेल हो गई है। इसके बाद से ही छात्रा थोड़े सदमे में थी। कल दिन में घर के लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे तभी छात्रा ने खुद को आग लगा ली थी।
यह भी पढ़ें – Heropanti 2 box office collection : Tiger Shroff की हीरोपंती 2 की कमाई में आई बेहिसाब गिरावट
जब परिजनों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में उन्होंने आग बुझाकर छात्रा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन छात्रा 95 प्रतिशत जल चुकी थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।