जबलपुर। दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुँचे पशुपालन मंत्री ने गौवंश की दुर्दशा को लेकर कहा कि आज मध्यप्रदेश सहित पूरे देश गौवंश की जो दुर्दशा हुई है वो किसी भी छिपी नही है।पर हमारी सरकार लगातार इस और बेहतर प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि हाल ही प्रदेश भर का डाटा एकत्रित करने पर पाया गया कि प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा निराश्रित गौ वंश पाए गए है जिन्हें गौ शाला भेजने का काम भी किया जा रहा है।
जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही गाय, भगवान राम और मंदिर के नाम पर राजनीति करती रही पर सत्ता में आने के बाद उन्होंने गायों की जो दुर्दशा की हैवह किसी से छिपी नहीं है।पशुपालन मंत्री की माने तो रोड पर किसी लंबे ट्रैक पर निकल जाए तो 1 घंटे 2 घंटे के सफर में ही रोड पर गौ वंश एक्सीडेंट की वजह से मृत मिलती है।वही सांची दूध की गिरती विश्वसनीयता पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि सांची दूध प्रदेश की उपलब्धि रही है लेकिन पिछले कुछ समय से सांची की ब्रांडिंग में कहीं न कहीं कुछ कमी आई है और उस कमी को दुरुस्त भी किया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि भोपाल में एक बड़ा रैकेट भी सांची दूध को लेकर पकड़ा गया था जिसमे एनएसए की कार्यवाही भी की गई थी।इधर बहुजन समाज पार्टी से विधायक राम बाई के निलंबन पर मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि वह बहुत जल्दी उत्साही हो जाती है।विधानसभा में भी उनका इसी तरह का एटीट्यूट रहता है उनको लगता है कि कोई विशेष करो तो थोड़ा सा मीडिया में कवरेज होगा इसलिए वो हमेशा इस तरह के विवाद में रहती है।वही कांग्रेस पार्टी के द्वारा रमाबाई का समर्थन करने पर मंत्री लाखन सिंह ने तुरंत मनाही करते हुए कहा कि जब उनकी पार्टी ही साथ नही है तो हमारा होने का सवाल ही नही।