दूषित खाना खाने से करीब तीन सौ छात्र छात्राएं बीमार

Published on -
approx-three-hundred-students-are-ill-due-to-food-poisoning-

जबलपुर| जबलपुर के गौर स्थित महात्मा गाॅधी हौम्योपैथिक काॅलेज मे चल रहे साॅलर ट्रेनिंग प्रोग्राम मे आए छात्रो की हालत बिगड गई । रात खाने के बाद से काॅलेज के हाॅस्टल मे रूके करीब 150 छात्रो को उल्टी दस्त और बेहोषी की षिकायत होने लगी।आनन फानन में छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया। राष्ट्र स्तरीय इस ट्रेनिंग प्रोग्राम मे पूरे प्रदेष से छात्र आए हुए थे। बीते दिनो से चल रही ट्रेनिंग मे छात्रो को खाने के बाद हुई परेषानी से फुड पाॅइज़निंग का अनुमान जातया गया है। छात्रो की हालत बिगड़ने के बाद जिला प्रषासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुॅचे और उन्होने छात्रो का हाल जाना। मामला सामने आने के बाद काॅलेज प्रबंधन सब कुछ नियंत्रण मे होने की बात कर रहा है। छात्रो की माने तो खाने के बाद से ही सभी की तबीयत बिगड़ी है । पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर छवि भारद्वाज खुद मौके पर पहुँच जायजा लिया और तहसीलदार से जाॅच रिपोर्ट तलब की है।कलेक्टर ने माना कि कॉलेज के मेश में जो खाना दिया जा रहा था वो गुणवत्ताविहीन है जबकि कॉलेज को सरकार से फंड भी मिलता है बावजूद इसके छात्रों को इस तरह का भोजन दिया जाना बड़ी लापरवाही है। फिलहाल 20 से 25 छात्रो को माॅनिटरिंग मे अस्पताल मे रखा गया है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News