Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जैसे-जैसे लोग जागरूक हो रहे हैं, तो वैसे-वैसे ठग भी नया-नया तरीका ठगने का इजात कर रहे है। अभी तक साइबर ठग ठगी करने के लिए लिंक भेजा करते थे, लोग जब उनकी ठगी की चाल समझने लगे तो साइबर फ्रॉड करने वाले मोबाइल पर फोटो भेजना शुरू कर दिए, जिसमें अदृश्य लिंक छिपी रहती है। फोटो को क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक हो जाएगा और फिर हैकर बड़ी ही आसानी से आपके बैंक खाते को खाली कर देगा।
इसका ताजा शिकार मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाले 52 वर्षीय प्रदीप जैन ही हैं। हैकर ने उनके मोबाइल पर फोटो भेजकर डाउनलोड करते हुए पहचान करने को कहा, प्रदीप कुमार ने जैसे ही फोटो को क्लिक किया, तभी उनका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही देर के भीतर उनके खाते से 2 लाख 1 हजार रुपए निकल गए। प्रदीप कुमार ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस से की है।

आपको बता दें जबलपुर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले प्रदीप जैन 28 मार्च को अपने घर पर बैठे हुए थे। सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का काॅल 9827832213 नंबर से आता है। सामने से आ रही आवाज वाले व्यक्ति ने प्रदीप कुमार के व्हाटसअप पर एक फोटो भेजने के बाद कॉल किया और कहा कि क्या आप इस व्यक्ति को जानते है, प्रदीप कुमार ने मैसेज और काॅल को इग्नोर कर दिया। इसके बाद फिर से काॅल आया और वहीं बात कहीं गई कि क्या इस व्यक्ति को जानते है।
ठग ने फंसाने के लिए बार बार कॉल किया
कुछ देर बाद प्रदीप जैन ने व्हाटसअप पर आई फोटो को क्लिक करने के बाद चेक किया, तो उसमें एक बूढ़े व्यक्ति की तस्वीर थी। इसके बाद लगातार 4 से 5 बार कॉल आए, इस पर प्रदीप ने जवाब दिया कि वह इस बूढ़े व्यक्ति को नहीं जानते है। दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट पर फिर से उसी नंबर से कॉल किया। इस बार प्रदीप जैन ने तेज आवाज में कहा कि , “मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता,” और फोन काट दिया।
फोटो को टच करते ही एक कस्टमर सपोर्ट एप डाउनलोड हो गया
अनजान नंबर से आए काॅल पर बात करने के बाद प्रदीप जैन अपने काम पर लग गए। इस दौरान उनके मोबाइल पर अपने आप एक कस्टमर सपोर्ट एप डाउनलोड हो गया, और तब तक साइबर फ्राड ने प्रदीप जैन का मोबाइल हैक कर लिया था। दोपहर को उनके मोबाइल पर केनरा बैंक का मैसेज अलर्ट आया।
ठगों ने निकाल लिए दो लाख 1 हजार रुपए
प्रदीप जैन को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह सब हो क्या रहा है, अपने आप क्यों खाते से पैसे निकल रहे है। प्रदीप जैन तुरंत ही बैंक पहुंचे जहां उन्होंने सारी बात बताई। बैंक में बैलेंस चेक किया तो दो लाख 1 हजार रुपए निकल चुके थे। प्रदीप जैन ने तुरंत ही खाते को सीज करवाया, और फिर साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट