बड़ी लापरवाही: कोरोना पॉजिटिव मोहल्ले में घूमता रहा, विभाग को खबर नहीं

जबलपुर| संदीप कुमार| बीते एक सप्ताह में जबलपुर जिले में तेजी से कोरोना फैला है| जिला प्रशासन लगातार कोरोना वायरस से बचने के लिए अपील भी कर रहा है। इस बीच जबलपुर में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कल कोरोना वायरस पाजिटिव आई थी उसे स्वास्थ विभाग उपचार के लिए ले जाने की वजह खुला छोड़ दिया। नतीजन कोरोना वायरस पॉजिटिव युवक कल रात से लेकर आज दोपहर तक मोहल्ले में घूमता रहा जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक रांझी निवासी एक युवक की कल रात को कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी बावजूद इसके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने युवक की खोज खबर लेने की जहमत भी नहीं उठाई।कोरोना पॉजिटिव युवक खुले आम मोहल्ले में बेफिक्र होकर घूमता रहा।आनन-फानन में जब कुछ लोगों को युवक के संक्रमित होने की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन घंटों तक किसी ने भी सुध नहीं ली, थक हार कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन को युवक के संक्रमित होने की सूचना दी गई तब जाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार हेतु ले गई। इस लापरवाही के चलते क्षेत्र के अन्य लोग भी अब संदिग्ध हो गए हैं।संक्रमित क्षेत्र को अच्छी तरह सेनेटाइज भी नहीं किया गया जिससे लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News