जबलपुर।
राज्य सरकार से मिले निर्देश पर कलेक्टर्स ने नगरीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरु कर दी है।जबलपुर नगर निगम में वार्डों की संख्या उन्यासी से बढ़ाकर बयासी किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है पर इस अधिसूचना के विरोध होना भी शुरू हो गया है…जिला कलेक्टर द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना का आम जनता से 17 जनवरी तक दावे-आपत्तियां बुलवाई जाएगी।भाजपा ने वार्डो के परिसीमन करने का राज्य सरकार पर आरोप लगाया है।जबलपुर महापौर स्वाति गोडबोले की माने तो बिना राज्यपाल की स्वीकृति के वार्डो का परिसीमन करना पूरी तरह से गलत है उन्होंने कहा कि कुछ लोगो को लाभ पहुचाने और महापौर के चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस का ये सडयंत्र है।इधर जबलपुर कलेक्टर पर भी कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगा है।दर्शल शहर में अभी तक 79 वार्ड थे जो कि अब बढ़कर 82 करने करने का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसका भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया है।हम आपको बता दे कि जो तीन नए वार्डो का परिसीमन होना है उसमें दो पूर्व विधानसभा से है जबकि एक वार्ड उत्तर मध्य का है।