जबलपुर, संदीप कुमार। कोरोना काल में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई। ये लोग भीड़ जुटाकर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के बंगले का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच रास्ते में ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कहा है कि बीते 6 महीने से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा जबलपुर से बाहर हैं। भाजुयमो नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने कहा कि उन्होने सांसद को जगाने के लिए प्रदर्शन किया। सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर रंजीत पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया था इस वजह से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाया। अब भले ही भाजयुमो इसे लेकर कुछ भी कहे, लेकिन ऐसे समय जब कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, इस तरह सोशल डिस्टेंस की अवहेलना एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।