online क्लास के दौरान मोबाईल मे ब्लास्ट, 15 साल के छात्र का चेहरा क्षत-विक्षत

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। सतना में ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फटने से 8वीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का एक हाथ और चेहरा ब्लास्ट के कारण बुरी तरह छत विछत हो गए। परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े.. MP Weather: 24 घंटे बाद बदलेगा मौसम, बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में छाएगा कोहरा

घटना सतना के चंदकुइया गांव की है वहां के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 8वीं का 15 साल का छात्र रामप्रकाश भदौरिया फोन पर ऑनलाइन क्लास अटैंड कर रहा था। तभी मोबाइल में तेज ब्लास्ट हो गया। इससे छात्र का मुंह और नाक लहूलुहान हो गए। उसके हाथ में भी चोट पहुंची। ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिवार के लोग पहुंचे और घायल छात्र को लेकर नागौद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद उसे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी छात्र की हालत में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा पूरी तरह मोबाइल ब्लास्ट की चपेट में आ गया था। फिलहाल छात्र को जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है,जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News