जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में भी सोमवार से केंद्र सरकार के निर्देश पर 60 साल से अधिक उम्र वालो को पूरे देश में बूस्टर डोज लगाना शुरू कर दिया गया है,संस्कारधानी जबलपुर में भी 3 लाख लोगों को बूस्टर डोज लगना है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर ली है, आज पहले दिन जिले में 28000 लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में 90 केंद्र बनाए हुए हैं, यह बूस्टर डोज सप्ताह में 6 दिन लगाया जाएगा, रविवार को केंद्र नही खुलेगा, जबलपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी की माने तो जबलपुर जिले में 28000 फ्रंटलाइन वर्कर और 30000 हेल्थ केयर वर्कर के अलावा करीब ढाई लाख ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और उन्हें बूस्टर डोज लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े.. पत्नी के सामूहिक बलात्कार के आरोपी को दी रोंगटे खड़े कर देने वाली मौत
जबलपुर में आज 60 साल से ऊपर के बूस्टर डोज को सबसे पहले पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने लगवाया इस दौरान उनके साथ काफी लोग थे,गोल बाजार स्थित हाई स्कूल पहुंचकर उन्होंने वेक्सीन लगवाया,पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सभी लोगों से अपील की है कि जो भी 60 वर्ष से ऊपर का है वह है बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं, क्योंकि इस डोज से ना सिर्फ उनकी सुरक्षा होगी बल्कि उनके आसपास वालों के लिए भी यह सुरक्षा कवच साबित होगा।