जबलपुर| जबलपुर की गोसलपुर पुलिस को डकैती के मामले में सुलझाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोसलपुर में 11 दिसम्बर को हुई डकैती की घटना की अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीन फरार आरोपियों की तलाश पुलिस अभी कर रही है। पुलिस के मुताबिक 11 दिसम्बर को आरोपियों ने गोसलपुर स्टेशन के पास रहने वाले अंकित राजपूत के मकान में परिवार की बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की थी। इसी टीम को एक युवक के महंगी बाइक के खरीदे जाने की जानकारी मिली जबकि उसकी हैसियत गाड़ी खरीदने लायक नहीं थी जिसके बाद पुलिस ने उमारिया निवासी शिवम कोल को गिरफ्तार किया और पुलिस की शुरुआती पूंछतांछ में ही आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ डकैती की वारदात की अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी शिवम की निशानदेही पर डकैती का लगभग तीन लाख का माल बरामद किया और वारदात में शामिल दो आरोपी दीपक उर्फ दाद्दु,जितेंद्र उर्फ मोंटू को गिरफ्तार कर लिया घटना में शामिल 3 आरोपियों की तलाश अभी पुलिस कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डकैती के कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।
परिवार को बंधक बनाकर डकैती करने वाले बदमाश धराये
Published on -