Jabalpur- Mentally Deranged Youth Missing : जबलपुर में एक रईस की कार का कांच तोड़ना मानसिक विक्षिप्त युवक को महंगा पड़ गया, आरोप है कि कार मालिक ने न सिर्फ पागल युवक को घर से उठवाया बल्कि बाद में उसे गायब ही करवा दिया। मामला जबलपुर शहर के धरती कछार गांव का है। इस मामलें में परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे के बाद चरगंवा थाना पुलिस ने फार्म हॉउस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह था मामला
इस गांव में रहने वाले लोगों की माने तो गांव के ही रहने एक विक्षिप्त युवक ने फार्म हॉउस संचालक की कार में पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया। इससे नाराज फार्म हॉउस संचालक ने विक्षिप्त युवक को पहले तो घर से उठाया उसके बाद फिर गायब कर दिया। घटना 26 फरवरी की बताई जा रही है, युवक को उसके परिजनों ने लगभग हर जगह तलाशा लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने फार्म हॉउस में घुसकर जमकर हंगामा किया।बताया जा रहा है कि फार्म हॉउस में सब्जियों की आड़ में गांजे की खेती भी होती है।
चरगंवा थाना के धरती कछार गांव में रहने वाले विक्षिप्त कुल्लू बर्मन ने रविवार 26 फरवरी को हरियाणा फार्म हॉउस के संचालक वीरेंद्र सिंह की मर्सिडीज कार में पत्थर मारकर उसका का कांच फोड़ दिया। वीरेंद्र सिंह को अपनी महंगी कार का कांच टूटने की खबर जैसी ही मिली वह परेशान हो गया। उसने फौरन अपने नौकर को भेजकर कुल्लू बर्मन को घर से उठवाया और उसे बांधकर फार्म हॉउस लेकर आए। परिजनों की माने तो इसके बाद ही कुल्लू का कुछ पता नहीं है। परिवार वालों का आरोप है कि फार्म हॉउस संचालक वीरेंद्र सिंह ने कुल्लू की हत्या कर लाश दफन कर दी है।
दो भाईयों ने मिलकर खोला था हरियाणा फार्म हाउस
जबलपुर निवासी वीरेंद्र सिंह और विजय सिंह ने 2021 में धरती कछार गांव में हरियाणा फार्म हॉउस खोला था। दोनों भाई इस फार्म हाउस में सब्जियां उगाते थे, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसकी आड़ में यह दोनों भाई फार्म हॉउस में गांजे की खेती करते है, हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में गांजे के पौधे खेत से उखाड़कर पुलिस को सौंपे, वही ग्रामीणों और परिजनों की शिकायत के बाद बड़ी संख्या में गांजे के पेड़ जप्त कर एनडीपीसी एक्ट के तहत भी वीरेंद्र सिंह और विजय सिंह के खिलाफ कारवाई की।