शराब माफिया के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, 10 करोड़ की जमीन मुक्त  

जबलपुर, संदीप कुमार।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shirvraj Singh Chauhan) के निर्देश के बाद प्रदेश में माफिया के खिलाफ शुरू हुआ अभियान जारी है सरकार के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारी भू माफिया,  राशन की काला बाजारी करने वाले, मिलावटखोरों, चिटफंड कारोबारियों एवं सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर प्रशासन ने शराब माफिया और डोलोमाइट की खदानों में अवैध ब्लास्ट करने वाले दो भाइयों के अवैध निर्माणों को ढहा दिया। प्रशासन में इनके कब्जे से 10  करोड़ रुपये की शासकीय भूमि मुक्त कराई।

जबलपुर पुलिस- प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आज थाना तिलवारा के अंतर्गत जोधपुर तिराहे पर शराब माफिया एवं डोलोमाइट की अवैध खदान में  ब्लास्ट कर अवैध उत्खनन  करने वाले ग्राम घुंसौर निवासी महेश यादव और उसके भाई विनेश यादव से करोड़ों  रु की सरकारी जमीन मुक्त करवाई। शराब माफिया और डोलोमाइट में विस्फोट कराने वाला महेश यादव और उसके भाई विनेश ने तिलवारा के पास लगभग 20 हजार वर्गफुट शासकीय जमीन पर कब्ज़ा कर रखा था जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 08 करोड रुपये बताई गई है वहीं महेश यादव की 02 करोड़ की लागत से बनी 8 पक्की दुकानें और 2 ढाबों पर भी प्रशासनने  ढहा दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....