जबलपुर।संदीप कुमार।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को समय पर वेतन मिल रहा है, भाजपा सरकार में जरूर उन्हें परेशानी होती थी लेकिन हमारी सरकार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुश है।कमलनाथ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमारती देवी के इस बयान पर आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष विद्या खंगार ने हमला बोला है, उन्होंने इमरती देवी के बयान पर नाराजगी जताई है।विवाद इतना बढ गया है कि अब दोनों महिला नेत्री आमने सामने होते नजर आ रही है।
दरअसल, हाल ही में जबलपुर आई मध्यप्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री इमारती देवी ने कहा था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को समय पर वेतन मिल रहा है इतना ही नही शहरी और ग्रामीण आंगनबाड़ी का किराया भी बढ़ा कर दिया जा रहा है।महिला बाल विकास मंत्री ने ये भी कहा कि वेतन को लेकर जो भी शिकायते की जा रही है वो पूरी तरह से गलत है क्योंकि जनवरी तक का वेतन प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को बांट दी गई है। इधर महिला बाल विकास मंत्री के इस बयान का आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष विद्या खंगार ने सिरे से नकार दिया है।उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास मंत्री झूठ बोल रही है।पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान है जनवरी माह का वेतन अभी तक नही मिला है।इसी तरह अतिरिक्त मानदेय भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को तीन-तीन माह से नही मिला है।हालांकि अभी तक इस मामले में इमरती देवी का बयान या सफाई सामने नही आई है, लेकिन आने वाले दिनों विवाद गहराता नजर आ रहा है।