सावधान : कहीं आप फिटकरी और अरारोट से बना शहद तो नहीं खा रहे!

Avatar
Published on -

जबलपुर ,संदीप कुमार। जबलपुर पुलिस ने नकली शहद बनाने वाले व्यवसायी को पकड़ा है। शक्कर का सीरा तैयार कर सीरे में फिटकरी, अरारोट एवं खाने मे डालने वाला कलर मिलाकर नकली शहद का निमार्ण एवं पेैकिंग कर मुक्ता फार्मेसी के नाम से नकली शहद का कारोबार करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि आर.टी.ओं के सामने मकान न. 321 मे रहने वाला मुकेश गोयल, नकली शहद का निर्माण एवं पैकिंग कर बाजार में बेचकर लाभ कमा रहे है।

सावधान : कहीं आप फिटकरी और अरारोट से बना शहद तो नहीं खा रहे!

सूचना पर थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे शर्मा एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एंव थाना माढोताल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये मकान में दबिश दी गयी। जहाॅ एक व्यक्ति नकली शहद का निर्माण एवं पैकिंग करते हुये मिला, जिसने नाम पता पूछने पर अपने आपको मुक्ता फार्मेसी संचालक बताते हुये अपना नाम मुकेश गोयल पिता भागचंद गोयल उम्र 39 वर्ष निवासी आर.टी.ओ. के सामने करमेता का रहने वाला बताया। कमरे की तलाशी लेने पर पैकिंग की हुई 20 ग्राम की 1033 शीशी एवं 35 ग्राम की 1246 शीशी तथा खुले गंज में भरा हुआ 31 किलो शहद के साथ साथ बिना रैपर वाली खाली 5 हजार शीशी एवं भारी मात्रा में मुक्ता शहद औषधि नाम के रैपर मिले, जिन्हें जप्त करते हुये खाद्य सुरक्षा अधिकारी  विनोद कुमार धुर्वे के प्रतिवेदन पर थाना माढेाताल में मुकेश गोयल निवासी आरटीओ के सामने करमेता माढोताल के विरूद्ध धारा 272, 273, 420 भादवि एवं 26(2)(आईआई), 51, 52 खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पूछताछ में मुकेश गोयल ने बताया कि शक्कर का सीरा तैयार कर सीरे में फिटकरी, अरारोट एवं खाने में डालने वाला कलर मिलाकर नकली शहद तैयार करता था और उसे बाजार में बेचा करता था ,आरोपी लंबे समय से यह काम कर रहा था ,पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और कितने लोग उसके इस काम में लिप्त है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur