चीफ जस्टिस एके मित्तल ने किया केंद्रीय जेल निरीक्षण, कैदियों से की वन टू वन चर्चा

जबलपुर।वाजिद खान।
मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ए.के मित्तल ने आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ अन्य जस्टिश और महाधिवक्ता शंशाक शेखर भी मौजूद रहे।अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में बने नव निर्मित कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया साथ ही कैदियों की समस्या और समाधन के लिए उनसे वन टू वन चर्चा भी की।अपने निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए चीफ जस्टिस श्री ए.के मित्तल ने कहा कि जेल में फिलहाल ऐसी कोई कमी नही है,जेल परिषर भी साफ सुथरा है जिसके लिए जेल प्रबंधन बधाई का हकदार है,वही जेल में छमता से अधिक कैदी होने को लेकर उन्होंने कहा कि ये सही है कि वर्तमान में ऐसे हालात बने हुए है जिसकी मूख्य वजह एक ये भी है कि जनसंख्या बढ़ने के साथ साथ कैदियों की संख्या भी बढ़ रही है इसको लेकर जेल प्रबंधन को भी देखना होगा कि कैसे जेल में और इंतजामात किए जाए।इधर प्रदेश की अदालतों में बढ़ते लंबित प्रकरणों पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की।उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि खाली पड़ी वेकेंसियो को भरा जाए।आज हर जज अपनी छमता से अधिक काम कर रहा है जो कि हाई कोर्ट का डाटा बता रहा है इसके अलावा केशो के निपटारे में भी तेजी आई है जो जजो की मेहनत को दिखा रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News