जबलपुर में कांग्रेस ने घेरा बिजली दफ्तर, आधी रात बिजली कनेक्शन काटने पर जताया विरोध

Jabalpur Congress surrounded the electricity office : जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने शनिवार को बिजली विभाग का घेराव किया, म.प्र. कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के अनुसार बिजली विभाग के द्वारा सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर बिजली उपभोक्ताओं की सप्लाई बंद की गई। बिजली विभाग की विद्युत प्रदाय संहिता की धारा 56 में साफ उल्लेख है कि अगर किसी उपभोक्ता की सप्लाई बाधित करना है तो बिजली विभाग को 15 दिवस का नोटिस जारी करना अनिवार्य है। मगर विभाग के द्वारा किसी भी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी नहीं किये गये। जिस शिकायतकर्ता संदीप शुक्ला ने थाने में शिकायत प्रस्तुत की है उस उपभोक्ता को बिल जमा करने की अंतिम तिथि 9 दिसम्बर 2022 है। मगर बिजली विभाग के द्वारा 8 दिवस पूर्व ही उनके घर की लाईट कांट दी गई।

गौरतलब है कि शहर के आधारताल इलाके में कुछ दिनों पहले बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं के घर आधी रात को बिजली विभाग ने धावा बोला और उनके बिजली कनेक्शन काटने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे कार्यकर्त्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मियों को बिजली कनेक्शन काटने से रोका, कांग्रेस का आरोप है कि जिस विद्युत कर्मी को हम लोगों ने चलती हुई लाइन पर खंभे पर चढ़कर लाईट काटते देखा वह भी अधिकृत कर्मचारी नहीं था। लाइन मेन के द्वारा उस अप्रशिक्षित व्यक्ति को खंबे पर चढाकर कार्य कराया जा रहा था और उस व्यक्ति के पास खंबे पर चढने का कोई पत्र भी नहीं था। इस बात की पुष्टि स्वंय लाईन मेन ने की। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि समूचा घटनाक्रम यह दर्शाता है कि किस तरह से डी.ई.रवीन्द्र पटैल एवं जे.ई. रवीन्द्र कौशल ने सभी नियम कानूनों को ताक पर रखकर अपराध किया और तो और रात के अंधेरे में आम लोगों की निजता पर खलल डाला, इस समूचे प्रकरण पर इन दोनों अधिकारियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग को लेकर समूचे नियमों की प्रतियां अधारताल टी.आई. को दी और शीघ्र अतिशीघ्र एफ.आई.आर. दर्ज कराने की मांग की गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur