जबलपुर में सूदखोरों के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर, शासकीय भूमि कराई मुक्त

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में सूदखोरों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज ऐसे ही एक सूदखोर के खिलाफ बुधवार को प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए पनागर में मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकान को ढहा दिया गया।

खरमास 2021 : गुरुवार से एक महीने तक वर्जित हो जायेंगे शुभ काम, रखना होगा ध्यान

हम आपको बता दें कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बुधवार को पनागर के जगमोहन वार्ड में सूदखोर पप्पू राय उर्फ संतान राय के विरुद्ध एसडीएम जबलपुर पीके सेनगुप्ता के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस एवं नगर पालिका परिषद ने संयुक्त कार्रवाई की। सूदखोर पप्पू राय उर्फ संतान राय द्वारा जगमोहन वार्ड में मेन रोड से लगी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को बुल्डोजर से जमींदोज किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”