भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

लोकायुक्त पुलिस तो अपनी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन विभाग फिर इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur News : 25 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय राजा रघुनाथ शाह में पदस्थ कुलसचिव मेघराज निनामा पर राज्य सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। जबलपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सख्त लहजे में कहा है कि ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि उन पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। कुलसचिव मेघराज निनामा को रविवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। कुलसचिव ने कॉलेज संचालक अनुराग कुशवाहा से उनके सफल कॉलेज चलने को लेकर मांगी गई थी 50000 रुपए की मांगी थी रिश्वत। रविवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 25000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों कुलसचिव को किया था गिरफ्तार।

मामले पर उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकायुक्त पुलिस तो अपनी कार्रवाई कर रहा है, लेकिन विभाग इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News