नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मामला : सिटी हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर एफआईआर की परिजनों ने की मांग

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में लाखो रु लेकर नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) लगाने वाले सिटी हॉस्पिटल के कारनामों की अब लगातार पोल खुल रही है, मामला उजागर होने के बाद अब लोग अस्प्ताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा रहे, वही आज अपने पति की मौत के चलते अस्पताल संचालक के खिलाफ ओमती थाने में शिकायत दर्ज करवाई है साथ ही मांग की है कि इस पुरे मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और अस्प्ताल संचालक पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

यह भी पढ़ें…क्रिप्टो कंपनी एथेरम के मालिक विटालिक ब्यूटिरिन ने भारत को दान की क्रिप्टो करेंसी, कोविड रिलीफ फंड में जमा हुई एक बिलियन डॉलर की राशि

1 अप्रैल को भर्ती किया, 9 तारीख को हो गई मौत
गौरतलब है कि माढ़ोताल थाना अंर्तगत रहने वाली नीतू शिवहरे ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत देते हुए बताया कि एक अप्रैल को उसने अपने पति मनोज शिवहरे को सिटी अस्प्ताल में भर्ती करवाया था, उसके पति को मामूली बुखार था, मनोज शिवहरे के भर्ती होते ही परिजनों से ईलाज के नाम पर लाखों रु वसूलने शुरू हो गए, मनोज की पत्नी ने जैसे-तैसे व्यवस्था कर ढाई लाख रु जमा करवाये, इस दौरान चार रेमडेसिवीर इंजकेशन उनको लगाए गए लेकिन अचानक 9 अप्रैल को उनकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई, जिसके बाद प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकाल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur