फार्म हाउस में चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, खून से लथपथ शव मिला

जबलपुर। जबलपुर के छतरपुर ग्राम स्थित डॉ साहनी के फार्म हाउस में जानवरों की देखभाल करने वाले एक चौकीदार की गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बरेला थाना प्रभारी सुशील चौहान सहित गौर पुलिस चौकी के अमले ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि मृतक चौकीदार सुदर्शन पटेल कई सालों से डॉ साहनी के फार्म हाउस में काम किया करता था। जानवरों की देखभाल का जिम्मा भी सुदर्शन पटेल ही संभालता था। बरेला थाना प्रभारी सुशील चौहान ने बताया कि मृतक सुदर्शन पटेल कई सालों से डॉ साहनी के फार्म पर काम किया करता था। गुरुवार सुबह भी चौकीदार सुदर्शन पटेल रोज की तरह काम करने फार्म हाउस पहुँचा था, जहाँ कुछ ही देर बाद फार्म में ही खून से सनी लाश गाँववालों ने देखी। सूचना के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की पूछताछ में गाँव वालों ने बताया कि बैल ने देखभाल के समय चौकीदार सुदर्शन पटेल को सींग मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौके पर पहुँची बरेला थाना पुलिस चौकीदार की मौत को कुछ अलग ढंग से देख रही है। पुलिस सुदर्शन पटेल की मौत के विषय मे जहाँ कुछ भी स्पष्ट नही बता रही है, वही अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये सामने आएगा कि चौकीदार सुदर्शन पटेल की मौत बैल के द्वारा सींग मारने से हुई है या फिर उनकी हत्या की गई है। बहरहाल चौकीदार की मौत के बाद अब पुलिस फार्म के मालिक डॉ साहनी सहित आसपास के लोगो से पूछताछ करने में जुटी हुई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News