जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में हिंदू सेवा परिषद (Hindu Seva Parishad) के कार्यकर्ताओं ने इस्कॉन मंदिर (Iskcon Temple) में हुए हमले के विरोध में बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina Government Of Bangladesh) का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया और शेख हसीना सरकार के खिलाफ नारेबाजी की,इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की,कि बांग्लादेश,अफगानिस्तान और पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए और वहां की मांग की कि वहां की सरकारें हिंदुओं को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएं।
प्रदर्शनकारियों ने सभी देशवासियों से एकजुट होकर इस तरह की घटनाओं की खिलाफत करने की वकालत करते हुए हिंदुओं और हिंदू धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों की निंदा की
ये भी पढ़ें – MP By Election 2021: वीडी शर्मा बोले- हर बूथ पर प्रचंड बहुमत से जीतेंगे, कन्या पूजन पर कांग्रेस को घेरा
हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में चरमपंथियों के द्वारा हिंदू मंदिर और घरों पर हो रहे हमलों की वजह से वहां रहने वाले हिन्दुओं की जान खतरे में पड़ गई है, यही वजह है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और धर्म स्थलों को निशाना बनाए जाने की लगातार सामने आ रही हैं। यदि ये घटनाएं नहीं रुकी तो हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।