LOKSABHA ELECTION: डूब प्रभावित गांव में वोटिंग कराने मतदान दल बोट से रवाना

election-team-leaves-for-voting-in-village-by-motor-boat-in-jabalpur

जबलपुर| बरगी विधानसभा में एक गाँव ऐसा है जो कि बरगी बांध के उस पार आता है। इस गाँव को डूब प्रभावित गाँव भी कहा जाता है, इस गाँव का नाम है कठौतिया जिस पर मतदान कराने के लिए जिला मुख्यालय से मतदान कर��मियों का दल मोटर बोट के जरिए मतदान कराने के लिए रवाना हो गया है। बताया जाता है कि कठौतिया गाँव मे लंबे समय से  विकास का अभाव है बावजूद इसके इस गाँव मे मतदान शत प्रतिशत रहा है। 

बूथ क्रमांक 259 में कुल 308 मतदाता है जिसमे महिला मतदाता की संख्या 143 है।इस बूथ में कल होने वाले मतदान के लिए बरगी बांध से मतदान कर्मचारियों की टीम सामग्री के साथ मोटर बोट से रवाना हुई है जो कि कल होने वाले मतदान को कराकर मंगलवार को वापस आएगी।मतदान दल को कठौतिया गाँव तक पहुँचने के लिए करीब 10 किलोमीटर का सफर मोटर बोट के जरिये करना होता है जबकि डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना होता है।हम आपको बता दे कि बरगी विधानसभा का कठौतिया गाँव आज भी मूलभूत सुविधाओं से अछूता है।इस गाँव तक जाने के लिए सिर्फ मोटर बोट का ही सहारा है।यही वजह है कि कठौतिया गाँव मे कभी कभार ही राजनेता,जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का जाना होता है।कल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराने करीब एक दर्जन कर्मचारी कठौतिया गाँव के लिए रवाना हुए है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News