बिजली विभाग का कारनामा, जिन्हें बनाया विद्युत उपभोक्ता निवारण फोरम का सदस्य, उन्हें ही नही खबर

Electricity Theft in MP

जबलपुर, संदीप कुमार। बिजली विभाग (electricity department) में पदस्थ अधिकारियों ने सिटी सर्किल लेवल पर विद्युत उपभोक्ता निवारण फोरम में फर्जी नियुक्ति (fake appointments) कर दी। बताया जा रहा हैं कि बिजली विभाग में बैठे अधीक्षण अभियंता ने सिटी सर्किल लेबर पर विद्युत निवारण फोरम में 5 लोगों की फर्जी नियुक्ति कर डाली। बिजली विभाग के जिन अधिकारियों ने विद्युत निवारण प्रकोष्ठ में जिन सदस्यों की नियुक्ति की थी उन सदस्यों को ना ही इसकी जानकारी हैं और ना ही कभी बिजली निवारण की बैठक हुई। मध्य प्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने फर्जी नियुक्ति का खुलासा करते हुए बताया कि 3 दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने एस.ई सिटी सर्किल को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि नियामक आयोग के निर्देशअनुसार सिटी सर्किल लेवल पर विद्युत निवारण फोरम गठित की जानी चाहिए और उसकी सूची बिजली विभाग को सार्वजनिक भी करनी होगी।

यह भी पढ़े…कचरा खाली करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर, आग लगी, दो घायल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”