Jabalpur News : जबलपुर के नेचर पार्क के जंगल में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। जिससे ना सिर्फ एयरपोर्ट बल्कि आसपास के गांवों में भी हड़कंप मचा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है। आइए विस्तार से जानें…
आग बुझाने के प्रयास जारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आग डुमना एयरपोर्ट से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर लगी है। वहीं, वन और नगर निगम विभाग के कर्मी कल रात से ही इसे बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। हालांकि, पहाड़ी और खाई होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जांच-पड़ताल जारी
बता दें कि जिस पार्क में आग लगी है वहां पर सैकड़ो की संख्या में जानवर रहते हैं। आखिर जंगल में आग कैसे लगी है ये एक बड़ा प्रश्न उठ रहा है। फिलहाल, वन विभाग द्वारा इस विषय में जांच-पड़ताल की जा रही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट