जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में शनिवार को एक बड़ी अग्निकांड में कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग के हवाले हो गई आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने के लिए किसान और गांव के लोगों ने घंटों तक जद्दोजहद की पर आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली नतीजा कुछ ही देर में 30 से 35 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई।
यह भी पढ़ें… गर्मियों का मौसम मोटापा कम करने का सबसे खास सीज़न – देखिए कैसे
घटना बेलखेड़ा थाना के मदनपुर गांव की बताई जा रही है जहां रहने वाले मालगुजार राजेंद्र सिंह मदनपुर के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है जैसे ही मालगुजार राजेंद्र सिंह को खेत में लगने की आग लगने की सूचना मिली वैसे ही वह अपने कर्मचारियों को ग्रामीणों के साथ खेत पहुंचे आनन-फानन में पानी का इस्तेमाल किया गया इसके अलावा ग्रामीणों ने अपने अपने स्तर से आज भी बुझा ना चाहे पर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 30 से 35 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जिस तरह से तेज हवाओं के साथ आग भड़क रही थी उस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी काबू नहीं कर पाई लिहाजा राजेंद्र सिंह को इस अग्निकांड में बड़ा नुकसान हो गया है।