जबलपुर-पूर्व बिशप पीसी सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, 20 अप्रैल तक लिया रिमांड पर

JABALPUR EX BISHOP PC SINGH ED RADE-एक बार फिर पूर्व बिशप पीसी सिंह सुर्खियों में है, जबलपुर के चर्चित चर्च लैंड स्कैम केस में ED की टीम ने दबिश देकर पीसी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल कुछ महीनों पहले जबलपुर EOW ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर दबिश देकर कार्रवाई की थी, EOW की कार्रवाई के दौरान बिशप के घर से बड़ी मात्रा में गोल्ड, जमीनो के कागजात और विदेशी मुद्रा मिली थी जिसके बाद पीसी सिंह को EOW ने गिरफ्तार कर लिया था जहां से उसे जबलपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था, कुछ दिनों पहले ही पी सी सिंह जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया है, वही अब ED ने उस पर शिकंजा कसा है, ED की यह छापामार कार्रवाई के EOW की कार्रवाई के दौरान जब्त किए दस्तावेजों से मिले सबूतों के आधार पर की है। गिरफ्तारी के बाद सिंह को ईडी भोपाल लेकर गई। जहां से उसे 20 अप्रैल तक की रिमांड पर भेज दिया गया है।

EOW की कार्रवाई के बाद हुए थे चौकानें वाले खुलासे

दरअसल पीसी सिंह ने ‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस’ में चेयरमैन रहते हुए जमकर धांधली की, पीसी सिंह ने न सिर्फ ट्रस्ट की जमीनों को अनाप शनाप दामों पर बेचा बल्कि संस्था की जबलपुर सहित देश के अलग-अलग शहरों में स्थित चर्च की जमीन को भी बिल्डर्स को बेच डाला है। इसके साथ ही पीसी सिंह ने अपनी पत्नी और बेटे को भी अपने इन काले कारनामों में भागीदार बनाते हुए उन्हे चर्च और मिशनरीज स्कूलों में पद देकर लाखों रूपये वेतन दिया, ये आरोप भी है कि सोसायटी को मिली विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल खुद के नाम पर जमीन खरीदने में किया। इन्हीं शिकायतों की शुरुआती जांच के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार किया है। बता दें कि सात महीने पहले आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने सिंह के घर और दफ्तर पर छापा मारा था। वहां से 1.65 करोड़ नकद जब्त किए थे। पीसी सिंह के कारनामे सामने आते ही उसे बिशप के पद से बर्खास्त कर दिया गया, पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में धोखाधड़ी के 35 मामले दर्ज हैं। यह मामले संबंधित राज्यों के 10 शहरों में अलग-अलग समय पर सोसायटी की जमीन बेचने, सोसायटी के बजट का दुरुपयोग करने और आर्थिक गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के बाद दर्ज हुए हैं। फिलहाल अब ED पूर्व बिशप से पूछताछ कर रही है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News