Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के तिलवारा स्कूल में पढ़ने वाले चार छात्र गुरुवार की सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे। लेकिन बिना किसी को कुछ बताए भेड़ाघाट चले गए। गुरुवार की रात तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने तिलवारा पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर चारों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस की जांच पड़ताल में चारो बच्चे शुक्रवार की दोपहर को भेड़ाघाट में मिले। चारों बच्चे 6वीं से 8वीं में पढ़ते है। गुरुवार की सुबह दस बजे चारो ही बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर घर से स्कूल के लिए निकले। लेकिन स्कूल से बंक मारकर सीधे भेड़ाघाट चले गए। वहीं मस्ती में बच्चे इतने मस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब रात हो गई। जहां चारों बच्चों ने भेड़ाघाट में ही पत्थरों के बीच ठंड में आगर चलाकर बिताई। वहीं बच्चों ने घर से बीस-बीस रुपए भी लिए थे। तिलवारा थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे भेड़ाघाट के पास पत्थरों के बीच बैठे हुए मिले थे। जिन्हें वहां से लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट