Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नौकरी के नाम पर ठगी करने की खबर सामने निकलकर आई है। जहां एल्गिन अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर दो महिलाओं द्वारा कई महिलाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। इस दौरान महिलाओं से हजारों रुपए ऐंठ लिए गए। वहीं पीड़ित महिलाओं द्वारा अपने रुपए वापस मांगे गए तो ठगी करने वाली महिलाओं के द्वारा आनाकानी की गई।
सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
आपको बता दें कि धोखाधड़ी करने वाली महिलाओं के द्वारा पीड़ित महिलाओं से कहा गया था कि एल्गिन अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी निकली है और वह उनकी नौकरी लगवा देंगी। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बरेला निवासी भागवती ने पुलिस को बताया कि उसने शिखा और अंजलि को 7 हजार 500 रुपए नगद दिए थे। इसके अलावा सुलेखा ने 10 हजार रुपए, रेखा ने 7 हजार 500 रुपए, ममता ने 7 हजार 500 रुपए, सावित्री ने 5 हजार 500 रुपए, सुमन चौधरी ने 7 हजार 500 रुपए, रेनू ने 7 हजार 500 रुपए और मनीषा साहू ने 10 हजार 500 रुपए दिए। इसके बाद भी किसी की नौकरी नहीं लगी। वहीं मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित महिलाओं के द्वारा पूरे मामले की शिकायत बरेला थाने में की गई है। जहां आरोपी दोनों महिलाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जबलपुर से संदीप कुमार की रपोर्ट