जबलपुर | धोखाधड़ी और जालसाजी में मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़ में अपने तार फैला चुके एक ऐसे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो कि स्वास्थ्य बीमा के नाम पर एजेंटों को फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर उन्हें ठगा करता था। रांझी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज कृष्णकांत को गिरफ्तार किया है खास बात यह है कि आरोपी अपने पास अजय दुबे नाम से आधार कार्ड रखा करता था और अपनी आईडेंटिटी को इसी नाम से जाहिर किया करता था। पुलिस ने आरोपी से कलर प्रिंटर कंप्यूटर,मोबाइल,फर्जी डिमांड जप्त किए है।
दरअसल, मुखबिर से क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि रांझी के पास एक युवक है जो कि अपना नाम अजय दुबे बताता है और स्वास्थ्य बीमा के नाम पर एजेंटों से वह लगातार संपर्क भी कर रहा है।आरोपी अजय रांझी निवासी सरबजीत सिंह जो कि स्वास्थ्य बीमा सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं वह उनसे संपर्क कर चार पॉलिसी के लिए कुल ₹360000 की डिमांड ड्राफ्ट दिया है और कमीशन ₹45000 की मांग कर रहा है। सरबजीत सिंह के द्वारा ₹30000 का तुरंत भुगतान कर दिया जाता है और बाकी का पॉलिसी लॉगइन के बाद देना तय होता है।सरबजीत सिंह जब प्रपोज�� लॉगइन के लिए है तो पता चलता है कि फर्जी डिमांड ड्राफ्ट उसे दिया गया है और उसे रिजेक्ट कर दिया गया है।अपने साथ हुई ठगी की शिकायत सरबजीत सिंह ने रांझी थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 406 420 471 के तहत मामला दर्ज कर जब तलाश कर रही थी तभी पता चला कि अजय रांझी आया हुआ है और कुछ सलाहकारो से संपर्क कर रहा है।इसी सूचना के आधार पर इंदौर निवासी अजय उर्फ कृष्णकांत को रांझी से गिरफ्तार करती है।पुलिस आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड जिसमे अजय दूबे लिखा हुआ है वो भी बरामद की है।