आशा-उषा कार्यकर्ताओ का हल्ला बोल प्रदर्शन, मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

Published on -

JABALPUR NEWS : जबलपुर में आशा उषा सहयोगी कार्यकर्ताओ ने अपनी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में हल्ला बोल प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वही आशा उषा सहयोगी कार्यकर्ताओ ने कहा की लगातार अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में पूर्व में हड़ताल की गई वही भोपाल में जब अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया तब अनुचित तरीके से 25 आशा ऊषा बहनों की सेवा समाप्त कर दी गयी, वही भोपाल में आश्वासन दिया गया था की आशा उषा सह्योगियो की मांगों को 15 दिनों के भीतर निराकरण कर लिया जाएगा पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार के द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया जिसके बाद आशा उषा कार्यकर्ताओं ने जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया।

दी चेतावनी 

आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनके द्वारा सरकार के विरुद्ध प्रचार किया जाएगा की सरकार ने जब उनकी नहीं सुनी तो जनता की क्या सुनेगी जहां आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से वह अपने मानदेय 10000-15000 करने को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं इसके बाद भी सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार से आशा उषा कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जा रही जहां आक्रोशित आशा उषा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर धरना देते हुए नारेबाजी की है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News