जबलपुर, संदीप कुमार। शहर के बड़ी ओमती इलाके में तड़के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचनाक आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान बंद कर मालिक चला गया था घर
बताया जा रहा है दीपावली के चलते मालिक ने देर रात को दुकान बंद की और घर चला गया। रात करीब 3 बजे दुकान मालिक मनोज के पास फोन आता है कि उसकी दुकान में आग लग है जिसके बाद आनन फानन में वहां पहुँचता है। लेकिन तब तक दुकान में आग फैल चुकी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
दीपावली के चलते दुकान में रखा था लाखों रुपये का माल
बताया जा रहा है कि दीपावली त्योहार के चलते मनोज ने अपनी दुकान में लाखों रुपये का सामान लाकर रखा था। चूँकि आज दिवाली है लिहाजा शुक्रवार की रात भी मनोज की दुकान काफी देर तक खुली रही। इस हादसे में दो से तीन लाख रुपये के सामान के जलकर खाक हो जाने का अंदेशा है।