जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर(Jabalpur) की बरगी पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में अवैध शराब सिवनी से जबलपुर (Jabalpur) लाई जा रही है। अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर थाना बरगी पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम हुल्की एन. एच. 07 रोड पर नाका बंदी की। पुलिस ने वाहन क्रमाक एम.पी. 20 जी.ए. 7039 को रोका और तलाशी लेना शुरू कर दिया। जिसके बाद पिकअप वाहन क्रमाक एम.पी. 20 जी.ए. 7039 सामने एवं ऊपर से फुल बाडी कवर तथा पीछे से हाफ डाला लगा हुआ था।
वहीं पुलिस को मुखबिर के द्वारा बताए गए वाहन की तलाशी करने पर कुछ नहीं मिला तो खबर को झूठा समझ कर छोड़ने ही वाली थी कि तभी पुलिस की नजर डाले के अंदर बने कैबिन पर पड़ी जिसमे दरवाजा भी बना हुआ था। कैबिन के दरवाजे को खोलकर देखा गया तो उसमें 28 पेटी जिसमें 1400 पाव अंग्रेजी शराब रखी मिली थी। जिसके बाद वाहन चालक से संबंधित पेपर मांगे गए तो के उसके पास शराब परिवहन संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले थे।
सघन पूछताछ करने पर पता चला कि जिला छिन्दवाडा के पांडुरना से शराब खरीद कर लाई गई है। चारो आरोपी उक्त अंग्रेजी शराब गाडी मे लोड कर छिन्दवाडा, सिवनी, धूमा होते हुये जबलपुर लेकर आ रहे थे। पिकअप वाहन में लोड 28 पेटी में 1400 पाव अंग्रेजी गोवा शराब जिसकी कीमती 1 लाख 40 हजार रूपये है और मय पिकअप वाहन के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तार हुए आरोपी :
- मोहम्मद इमरान अंसारी पिता अब्दुल समद अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी नगीना मस्जिद के पास थाना गोहलपुर
- सुदेश जाट पिता बनवारी लाल जाट उम्र 58 वर्ष निवासी पूर्वी बेलबाग कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग
- अमोल जाट पिता स्व.सुभाष चंद्र जाट उम्र 45 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग
- मुकेश जाट पिता बनवारी लाल जाट उम्र 55 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला थाना बेलबाग