जबलपुर : online आई डी से सट्टा खिलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

Published on -
indore

जबलपुर, संदीप कुमार। एस.टी.एफ जबलपुर इकाई ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आनलाइन आई.डी के माध्यम सें सट्टा खिलवाने वाले 5 आरोपियों को लालमाटी सें गिरफ्तार किया हैं। आरोपियो द्वारा ऑनलाईन सट्टा प्लैटफार्म laser247.com, cricketbuzz.com, tigerexchange .com के मास्टर आई.डी के माध्यम से ग्राहको को क्लाइंट आइ.डी बेचकर व उसमे बैलेंस डालकर सट्टा खिलवाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें….Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा कल, चमकेगी इन 5 राशियों की कीमत, खुलेगा किस्मत का ताला, होगी धनवर्षा, यहाँ जानें

पांचों आरोपी तीनो मास्टर से करीब 100 आई.डी बनाकर ग्राहको को बेचा करते थे। आरोपी आई.डी खरीदने वालो से अपने बैंक के खाते मे रुपए मंगवाते और फिर रुपये के बदले उतने ही प्वाईंट्स का बैलेंस ग्राहक की आई.डी मे डाल दिया करते थे। ग्राहक आई.डी मे उपलब्ध विभिन्न खेलो मे हार जीत का दाव लगाकर प्वाईंट्स अर्जित करते है फिर ग्राहक इन जीते हुये प्वाईंट्स के बदले आरोपियो से अपने खाते मे पैसे डलवा लेते है व उतने ही प्वाईंट्स उनकी आई.डी से कट जाते है इस प्रकार आरोपियो द्वारा आनलाईन आईडी के माध्यम से सट्टा खिलवाया जा रहा था। इस आनलाइन सट्टा गेम खिलाने का मुख्‍य आरोपी संजय खत्री है जो अपने ही घर से सट्टा खिलवा रहा था।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश में सड़क चोरी का मामला बना चर्चा का विषय, सुबह बनी सड़क शाम को गायब

संजय खत्री को इससे पहले भी पुलिस ने सट्टा खिलवाते हुए पकड़ चुकी है। इस अपराध में संजय खत्री के साथ रहने वाला एक लडका भी पुलिस गिरफ्त में आया हैं जो कि मास्‍टर आई.डी मे बैलेंस डालने-निकालने का काम किया करता था, इसके अलावा 3 और लड़कों को एस.टी.एफ ने गिरफ्तार किया हैं जो कि ग्राहको से फोन पर बात करके खातो में पैसे डालने एवं निकालने का कार्य करते थे। एस.टी.एफ ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियो के द्वारा रोजाना करीब 25 हजार रूपये तक सट्टा खिलाकर रुपए लिए जाते थे। आरोपियो के पास से सट्टा खिलाने के लाखो रुपये के हिसाब किताब का पता चला है। एसटीएफ ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं उनके नाम संजय खत्री पिता महादेव खत्री निवासी लालमाटी जबलपुर,मोहित दरयानी पिता अशोक दरयानी निवासी सिंधी कैम्प सुभाष कालोनी सागर, साहिल रोहेडा पिता वीरभान रोहेडा निवासी सिंधी कैम्प सुभाष कालोनी सागर, प्रदुम श्यामनानी पिता राजकुमार श्यामनानी निवासी सुभाष नगर गिरधारी लाल की दुकान सिंधी कैम्प सुभाष कालोनी सागर, राहुल रच्‍छानी पिता हरीश रच्‍छानी निवासी आजाद गंज शिवपुरी बाजार झांसी। एसटीएफ ने इनके पास सें 5 लैपटाप, 12 मोबाइल और 103900 रुपये नगद जप्त किए हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News