जबलपुर, संदीप कुमार। Jabalpur News:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहर भ्रमण में रहेंगे जिसके चलते शहर मार्ग को डायवर्ट किया गया है। व्हीआईपी आगमन पर घण्टाघर से बीजेपी कार्यालय रानीताल आगमन दौरान शाम 7:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक डायवर्सन व्यवस्था रहेगी। तैयबअली चौक, पेशकारी स्कूल,करमचंद चौक, गलगला, कमानिया गेट, बल्देवबाग,गंजीपुरा, आगा चौक, रानीताल चौक,गौषाला चौक, कल्याणी पाण्डे चौक, गुप्ता स्वीट्स से सभी प्रकार के वाहनों का व्हीआईपी रूट की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़े… MP में पेट्रोल-डीजल के भाव में उथल-पुथल जारी, कहीं ईंधन महंगा तो कहीं सस्ता, जाने सभी शहरों के ईंधन के रेट
भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान भी रहेगा रास्ता बंद
- बल्देवबाग चौक एवं आगा चौक से बीजेपी कार्यालय की ओर समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- गौषाला चौक एवं रानीताल चौक से बीजेपी कार्यालय की ओर समस्त प्रकार के वाहनांे का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- कल्याणी पाण्डे चौक एवं षंकर घी भण्डार से रानीताल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।