जबलपुर : भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा, जानें क्या हैं कहा

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। भाजपा के नेता कपिल मिश्रा आज जबलपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे है,उन्होंने कहा कि जैसे सूरज बिना गर्मी के चंद्रमा, बिना शीतलता के सागर बिना लहरों के और नदी बिना प्रवाह के अधूरी है वैसे ही हिंदू बिना हिंदुत्व अधूरा है।

यह भी पढ़े…NSUI का जीवाजी विश्वविद्यालय पर हल्ला बोल, पुलिस ने चलाई लाठी, पानी की बौछार की

आगे उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी की दादी पिता या फिर बहन हो जब उन्होंने हिंदू से शादी नहीं की तो राहुल गांधी का कोई अधिकार नहीं बनता कि वह हिंदुत्व को लेकर आरोप लगाएं। राहुल गांधी को चाहिए कि वह जहाँ जाकर नया साल और दिवाली मनाते हैं उस धर्म और संस्कारों की बात करनी चाहिए, कपिल मिश्रा ने संघ को दीमक की तरह बताने पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को आईने के सामने खड़े होकर गांधी परिवार के सदस्यों के साथ सेल्फी लेनी चाहिए, उससे उन्हें पता चल जाएगा कि देश के लिए दीमक कौन है, क्योंकि दिग्विजय सिंह ने मुंबई में हुए 26/11 के हम लोग को भी हिंदुत्व की साजिश बताने किताब का लोकार्पण किया था।

यह भी पढ़े…केन्द्रीय जेल 35 बुजुर्ग कैदी, सजा पूरी, लेकिन जुर्माने की राशि भरने वाला कोई नही

गौरतलब है कि कसाब को हिंदू साबित करने की कोशिश की थी,आज फिर से वह षड्यंत्र के तहत सामने आ रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस के पेट मे दर्द हो रहा है, कि देश मे हिंदुत्व धारण करने वाला कोई प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है, भगवा धारण करने वाला किसी राज्य का मुख्यमंत्री कैसे बन सकता है, और इसी बात का दर्द है जो दिग्विजय सिंह से लेकर पूरी कांग्रेस को हो रहा है, कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को लेकर भी बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने उद्देश्य से भटक गए हैं, जिसकी वजह से अन्ना हजारे,जनरल वीके सिंह, कुमार विश्वास, किरण बेदी जैसे लोग सब दूर हो गए हैं, यही वजह है कि आज आम आदमी पार्टी में नेताओं की आउटगोइंग ज्यादा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News