जबलपुर : कांग्रेस के पार्षद और एमआईसी सदस्य ने करवाया हमला, डेढ़ करोड़ के घोटाले की शिकायत से था नाराज

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में 3 अक्टूबर को हुई चाकूबाजी की घटना की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि कांग्रेस के पार्षद और एमआईसी सदस्य गुलाम हुसैन ने चाकूबाजी की ये वारदात अंजाम दिलवाई थी, चाकूबाजी में घायल नसीम अंसारी ने बीते दिनों कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन के खिलाफ EOW में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, घायल ने आरटीआई से जानकारी निकालकर दावा किया था कि कांग्रेस पार्षद ने पार्षद निधि में करीब डेढ़ करोड़ रुपयों का घोटाला किया था, जांच में पता चला कि अपनी शिकायत से बौखलाए कांग्रेस पार्षद ने शिकायतकर्ता पर बदमाशों से जानलेवा हमला करवा दिया।

यह भी पढ़ें…..ट्रांसजेंडर पूजा के कोलकाता से मुंबई लोकल ट्रेन की रेखा तक का सफर क्यों है खास, जानें यहां

हनुमानताल थाना पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे जिसमें आरोपी चाकूबाजी के बाद एक मोपेड में भागते नज़र आए थे, जांच में पता चला कि मोपेड कांग्रेस पार्षद के एक रिश्तेदार की थी जिसने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया, पुलिस ने मामले में कांग्रेस पार्षद सहित 6 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है..पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि कांग्रेस पार्षद गुलाम हुसैन फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News