जबलपुर: विधुत विभाग के अधिकारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता, केबिन से कुर्सी बाहर निकाल आवेदन चिपकाया

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधुत विभाग (power department) में पदस्थ नवनीत राठौर की कार्यशैली से नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कुर्सी को केबिन से बाहर निकाला और उस पर अपना आवेदन चिपका दिया। इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो कांग्रेस के नेताओ से उनकी जमकर बहस भी हुई। बता दें डी.ई नवनीत राठौर साउथ डिवीजन में पदस्थ है।

यह भी पढ़ें…MP : सभी धार्मिक स्थलों पर अधिकतम 50 व्यक्ति की पूजा करने की अनुमति, आदेश जारी

नहीं सुनते है जनता की शिकायत-फ़ोन भी नही उठाते
कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा का कहना था कि हाल ही में साउथ डिवीजन में डी.ई नवनीत राठौर की तैनाती हुई है पर जब से वो यहाँ आए है तभी से वह नदारद है। जनता की समस्या का समाधान नही हो रहा है और जब उनको फोन करो तो वह रिसीव नही करते है,आलम यह है कि जनता बिजली की समस्या को लेकर परेशान है और अधिकारी सुनने को तैयार नही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur