जबलपुर, संदीप कुमार। बुडैली गांव का एक युवक अचानक ही 3 दिन पहले गायब हो गया था आज उस युवक का शव खेत से लगे जंगल में मिला है, मृतक युवक का नाम अनिल बर्मन है जो कि मेला देखने के लिए घर से निकला था पर वहां से लौट कर वापस नहीं आया, तब युवक की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने इंदिराना पुलिस चौकी में की थी, आज युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, बताया जा रहा कि मृतक के गले में जूते की लेस बंधी हुई थी, प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि अनिल बर्मन की हत्या गला घोंट कर की गई है, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया और जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े… MPPEB : 8 जनवरी को होने वाली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां कर डाउनलोड
जानकारी के मुताबिक मृतक अनिल बर्मन कटंगी थाना के बुडैली गांव का रहने वाला था, 27 दिसंबर को वह मेला देखने के लिए सिलहटी गांव गया था और फिर लौट कर नहीं आया, मृतक के पिता ने 28 दिसंबर को इंदिराना पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, आज शाम अनिल का शव उमरिया गांव के पास एक खेत की झाड़ियों में मिला पुलिस ने जिस समय अनिल के शव को देखा तो उस समय उसके गले में जूते की लेस बंधी हुई थी साथ ही उसके गले में निशान भी थे, पुलिस भी इसे हत्या की वारदात मान रही है, इधर पुलिस की सूचना के बाद एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक के आसपास के साथ साक्ष्य जुटाने में लगी है, अनिल की आंखें जानवर नोच खा गए थे पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।