जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में खालसा स्कूल रांझी स्थित मतदान केंद्र में मामूली बात को लेकर तहसीलदार और स्थानीय लोगों का विवाद हो गया कुछ ही देर में विवाद इस कदर गहराया के तहसीलदार रांझी श्याम नंदन चंदेल के साथ स्थानीय लोगों ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दी।
यह भी पढ़े…TVS Ronin 225cc: टीवीएस की पहली Scrambler लुक वाली Motorcycle हुई लॉन्च, जाने कीमत और खासियत
बताया जा रहा है कि खालसा स्कूल रांझी मतदान केंद्र में वोटिंग चल रही थी उसी समय मनीष जैन वहाँ पहुँचा किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हुआ, इस बीच तहसीलदार के साथ कुछ लोगों ने धक्का मुक्की कर दिया। तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले ने रांझी थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। रांझी थाना पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित धारा 186,353 के तहत मामला दर्ज किया है।