जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर EOW एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत की हालत में सुधार सामने आया है डॉक्टर्स ने इस सुधार पर जहां आगे के इलाज के लिए बेहतर संभावना जताई है वही परिजनों ने राहत की सांस ली है, लगभग 5 दिन बाद डाक्टर्स ने उनके शरीर में मूवमेंट देखा है, एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह के हाथ पैरों में डॉक्टर्स ने यह मूवमेंट देखा है वही परिजनों की माने तो उन्होंने आंख भी झपकी है। हालांकि अभी भी उन्हे पूरी तरह होश नहीं आया है।
यह भी पढ़ें… जबलपुर : EOW एसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, हालत बेहद गंभीर
गौरतलब है कि दीवाली से एक दिन पहले रविवार को दोपहर में जबलपुर EOW कार्यालय में ही देवेन्द्र प्रताप सिंह को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उन्हें फौरन शहर के निजी चिकित्सालय ले जाया गया था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल लेकर गए थे, जहां उनका इलाज जारी है, ब्रेन स्ट्रोक के करीबन 72 घंटो तक कोमा में वेंटिलेटर पर रखे गए एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के शरीर में हुई हल्की हरकत को डॉक्टर्स ने अच्छा संकेत बताया है, फिलहाल बताया जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के स्वास्थ की जानकारी ले रहे है।