जबलपुर : पिता-पुत्र की हत्या मामला, मृतक की नाबालिग बेटी और उसके संदिग्ध आरोपी प्रेमी की लोकेशन कटनी में मिली, पुलिस टीम रवाना

मृतक राजकुमार की पत्नी की भी एक साल पहले मौत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने नाबालिग दोनों बच्चों को पिपरिया में छोड़ दिया था, राजकुमार की बेटी ने हाल ही में कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी, दोनों बच्चों की परीक्षा खत्म होने के बाद वह पिता के पास रहने जबलपुर आए थे।

Published on -
Dhar Murder News

JABALPUR NEWS : मध्यप्रदेश के जबलपुर में पिता और नाबालिग पुत्र की हत्या के मामलें में पुलिस को कुछ सुराग मिले है, शहर की सिविल लाइन स्थित मिलेनियम कालोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा व उनके बेटे तनिष्क का शुक्रवार कोघर के अंदर अलमारी और फ्रिज से शव बरामद हुआ था। इस मामलें के सामने आने के बाद जब पड़ताल की गई तो मृतक की 14 साल की बेटी लापता मिली, वही हत्या के मामले में फरार संदेही मुकुल सिंह व नाबालिग बेटी की अंतिम लोकेशन कटनी में मिली है. इसके बाद पुलिस की एक टीम कटनी के लिए रवाना हो गई है. वहीं पुलिस की अन्य टीमें संदेही आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

यह था मामला

जबलपुर के  सिविल लाइन स्थित रेलवे की मिलेनियम कालोनी में रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी, राजकुमार रेल्वे में नौकरी करते थे, दोनों की हत्या के बाद आरोपी ने तनिष्क का शव फ्रिज के अंदर बंद कर दिया, इस घटना के बाद राजकुमार के भाई की बेटी के मोबाईल पर मृतक राजकुमार की बेटी ने मैसेज किया की पापा और भाई की हत्या हो गई है, इसके बाद मौके पर राजकुमार कर परिजन पहुंचे, पुलिस को भी गढ़ा से आए रिश्तेदारों ने जानकारी दी, देखते ही देखते एसपी से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, घटना के बाद से राजकुमार की 14 साल की बेटी लापता थी, पुलिस को लगा की बेटी का अपहरण कर लिया गया है लेकिन कुछ देर बाद ही तस्वीर साफ हो गई, कि बेटी एक युवक के साथ उसकी गाड़ी में जाती दिखाई दी, पुलिस ने कालोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो सारा मामला सामने आ गया, फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दोपहर करीब 12.30 बजे के लगभग मुकुल एक्टिवा से बाहर जाते दिखाई दिया, इसके कुछ देर बाद ही मृतक की नाबालिग बेटी भी घर से निकलते दिखाई दी है, जिससे संदेह है कि नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी मुकुलसिंह के साथ मिलकर पिता व भाई की हत्या की इसके बाद दोनों फरार हो गए, इधर पुलिस की चार टीमें तलाश में जुट गई।  खबर मिली कि फरार संदेही मुकुल व नाबालिग बेटी का अंतिम लोकेशन कटनी में मिला है।  इसके बाद पुलिस की एक टीम कटनी के लिए रवाना हो गई है।

मदनमहल रेलवे स्टेशन पर खड़ी की एक्टिवा-

पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फूटेज मिले जिसमें देखा गया कि  मुकुल सिंह लाल रंग की एक्टिवा में बैठकर कालोनी से बाहर निकला, इसके कुछ देर बाद मृतक राजकुमार विश्वकर्मा की नाबालिग बेटी कालोनी से पैदल बाहर निकली है, आगे जाकर दोनों एक्टिवा से रेलवे स्टेशन, रसल चौक, शास्त्री ब्रिज होते हुए मदन महल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर एक्टिवा खड़ी करके आटो से आईएसबीटी बस स्टेंड पहुंचे।  जहां से बस में बैठकर कटनी के लिए रवाना हो गए, संदेहियों की लोकेशन कटनी में मिली है।

देर रात ही कर दी गई थी हत्या

मृतक राजकुमार की पत्नी की भी एक साल पहले मौत हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अपने नाबालिग दोनों बच्चों को पिपरिया में छोड़ दिया था, राजकुमार की बेटी ने हाल ही में कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी, दोनों बच्चों की परीक्षा खत्म होने के बाद वह पिता के पास रहने जबलपुर आए थे, पुलिस अधिकारियों को जांच में पता चला कि संदेही मुकुल सिंह उम्र 20 वर्ष के पिता आरपी सिंह रेलवे कंट्रोलर है, दोनों परिवार पास वाली बिल्डिंग में ही रहते थे, प्राइवेट कालेज से बीएससी फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था, घटना के बारे में आर पी सिंह को शाम को घर पहुंचने पर पता चला कि वह घर से कहीं चला गया है। बताया जा रहा है कि मुकुल और राजकुमार की नाबालिग बेटी के बीच दोस्ती थी और यही दोस्ती प्यार में बदल गई, राजकुमार को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बेटी को न सिर्फ डांटा बल्कि मुकुल की बढ़ती हरकतों से नाराज होकर पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया, मुकुल तीन महीने जेल में रहने के बाद हाल ही में बाहर आया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट 
सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल में राजकुमार और उनके बेटे के शव का पोस्टमार्टम किया गया, तीन डाक्टरों की टीम ने राजकुमार व उनके बेटे तनिष्क का पोस्टमार्टम किया। पीएम की प्रारम्भिक रिपोर्ट में आया है  कि हत्यारे ने  किसी भारी वस्तु व धारदार हथियार से हत्या की है।  मृतकों के सिर व गर्दन में चोट के निशान मिले है। हत्या के बाद लाश को पालिथीन से बांध दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि राजकुमार व उनके 8 वर्षीय बेटे तनिष्क की हत्या देर रात ही कर दी गई थी।  दूसरे दिन शुक्रवार की शाम को जब पुलिस पहुंची तो दोनों के शव कुछ अकड़ चुके थे।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News