जबलपुर : समय पर मिल जाती एयर एंबुलेंस तो बच जाती युवक की जान

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) महानगर में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति क्या है और यहाँ के अस्पतालों में कितनी आधुनिकता है यह आज समझ आ गया क्योंकि एक युवक की जान बचाने के लिए उसके परिजन बड़े बड़े अस्प्ताल घूमते रहे पर शहर मे विकास का दम भरने वाले नेता और अधिकारियों के मुँह पर तमाचा पड़ा है,शर्मिंदगी महसूस हो रही है कि महानगर में एक एयरएंबुलेंस तक नहीं है और न ही अच्छा अस्प्ताल जो कि किसी की जान बचा सके,रांझी में रहने वाले अमनप्रीत सिंह सोमवार की सुबह बाइक में बैंक ड्यूटी करने जा रहे थे रास्ते में अचानक ही कोई नुकेली वस्तु उसकी एक आंख के आरपार हो गई,जिसके बाद क्षेत्रीय लोग और परिजन इलाज के लिए जबलपुर अस्पताल ले गए जहां डाॅक्टरों ने मामला गंभीर होने के कारण मरीज को दिल्ली ले जाने की सलाह दी।

यह भी पढ़े…अलीराजपुर: 1 लाख रुपये से अधिक का अवैध शराब पुलिस ने किया जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”