जबलपुर : ऑफलाइन परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने किया रास्ता साफ, जानिए क्या हैं कहा

Special Junior Staff Selection Board

जबलपुर,संदीप कुमार। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने परीक्षाओ को लेकर साफ कहा हैं कि मध्यप्रदेश में कॉलेजों की परीक्षाएं हर हाल में ऑफलाइन मोड़ पर ही आयोजित होगी, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बनाए रखना आज सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि बच्चों को सिर्फ डिग्रियां बस नहीं बांटी जा सकता हैं। आज प्रतिस्पर्धा का वक्त है इसलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए ऑफ़लाइन परीक्षाएं ही करवाई जाएगी।

यह भी पढ़े…Betul news: कलेक्टर ने अधिकारियों को रेत माफियाओं के खिलाफ दिया फ्री हैंड, मोरंड नदी से अवैध रेत उत्खनन रोकने का लक्ष्य


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”