जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर की ओमती पुलिस ने मुस्कान हाईट्स पर आज शनिवार को दोपहर छापेमार कार्रवाई कर करीब 70 लाख कैश जब्त किया है। इसके साथ ही अनेक डायरियांं, बैंक पास बुक और मोबाइल मिले है। बताया जा रहा है कि यहां से पकड़े गए इंदर सिंग और आकाश गोगिया बड़े स्तर पर आईपीएल का सट्टा संचालित कर रहे थे। जिनके तार सतीस सनपाल से जुड़े है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से छानबीन करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें… अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर
ओमती पुलिस ने यह कार्रवाई की है बताया जा रहा है कि पुलिस आईपीएल सट्टा किंग सतीश सनपाल की पड़ताल में जुटी है। जो पिछले दिनों दुबई भाग गया है, वही अभि भी जबलपुर में इसके गुर्गे सट्टा खिला रहे है पुलिस को सूचना मिली थी कि सतीश के साथी इंदर सिंग अपने घर में आकाश गोगिया के साथ मिलकर मुस्कान हाईट्स में सट्टा संचालित कर रहा है। जिसके बाद पुलिस की मुस्तैद टीम ने छापेमार कार्रवाई कर दोनों को दबोच लिया है। रविवार को खेले जाने वाले गुजरात के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल फाइनल मैच को लेकर आईजी उमेश जोगा ने पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले से अनेक लोगों पर लगातार छापेमार कार्रवाई कर रही है। जिसके बाद शहर के सटोरियों में दहशत का माहौल है।