एक और मिला कोरोना संदिग्ध युवक, आईसोलेशन वार्ड में भर्ती

जबलपुर।संदीप कुमार।कोरोना वायरस को काबू करने में जबलपुर का जिला प्रशासन काफी हद तक सफल हुआ है।20 मांर्च को कोरोना वायरस पॉजिटिव आए मरीज के साथ अभी तक 4 पॉजिटिव मरीजो को ठीक होने के बाद घर के लिए रेफर कर दिया है पर इस बीच एक ओर कोरोना वायरस संदिग्ध मरीज मिलने के बाद जबलपुर जिला प्रशासन सख्ते में आ गया है हालांकि अभी उसकी रिपोर्ट नही आई है इसलिए ये कहना भी जल्दबाजी होगी कि उस व्यक्ति में किस तरह के लक्षण है।जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार की देर रात सूचना मिलने में मंडला जिले के नारायणगंज इलाके पर पहुँची थी जहाँ एक युवक मिला था।पता करने पर पाया गया कि युवक मूलतः बिहार के भागलपुर का रहने वाला है और दिल्ली गया हुआ था।युवक दिल्ली से पैदल चलकर जबलपुर होते हुए मंडला जिले के नारायणगंज पहुँचा था।स्थानीय लोगों की सूचना पर उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाँच के लिए मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया है।युवक का सेम्पल आईसीएमआर भेजा गया है।हालांकि जब तक उसकी रिपोर्ट नही आती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।बहरहाल अभी 28 वर्षीय युवक आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती है जिसका ईलाज जारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News