Jabalpur News : जबलपुर में 20 साल के युवक के साथ जमकर मारपीट की, युवक का सिर्फ इतना कसूर था कि नाली बनाने के लिए फैले समान पर उसने काम कर रहे कर्मचारियों से कहां कि पूरे सड़क पर कब्जा कर रहे हो आदमी निकलेगा कहां से। आरोप है कि युवक के इतने कहने पर भाजपा पार्षद माधुरी सोनकर के पति बाबू उर्फ राजेश सोनकर ने अपने गुर्गों को साथ युवक के साथ ना सिर्फ जमकर मारपीट की बल्कि बीच सड़क पर काफी दूर तक घसीटा। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि नाली बनाने का काम चल रहा था जिस पर कि अमन ने कर्मचारियों से इतना कहा था कि सड़क पर कब्जा कर रखा है। विवाद की जानकारी लगते ही पार्षद पति बाबू सोनकर चार लड़को को लेकर पहुंचा और अमन चौधरी पर लात घूसों से मारपीट करना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे युवक भागकर अपने घर पहुंचा तो पीछा करते हुए पार्षद पति वहां तक पहुंच गए और घर से बाहर निकालकर उसके साथ मारपीट की। भाजपा पार्षद पति का तालिबानी तरीके से मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित परिवार ने एसपी आदित्य प्रताप सिंह से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने बताया कि भाजपा नेता के द्वारा धमकी दी गई है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो ना सिर्फ तेरा घर तोड़ दिया जाएगा बल्कि किसी भी केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया जाएगा।
क्या था घटनाक्रम
सोमवार 5 अगस्त को राधाकृष्णन वार्ड के रविदास नगर के पास नाली बन रही थी। समान सड़क पर पड़ा हुआ था। पिता श्यामलाल के कहने पर अमन चौधरी पंखा बनवाने गया था। लौटकर जब वह वापस आ रहा था, उसी दौरान नाली बनाने के लिए रखा रेत,सीमेंट सड़क पर फैला हुआ था। अमन ने जैसे ही वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों से कहा कि पूरे सड़क पर ये समान फैला हुआ है कहां से निकलें, इतना सुनते ही कर्मचारियों ने पार्षद पति को बुला लिया, जिसके बाद अमन के साथ जमकर मारपीट की गई। पार्षद पति बाबू सोनकर के कहने पर उनके गुर्गों ने अमन को घर से बाहर निकला और और धक्का दे दिया जिसके चलते वह सीढ़ियों से होते हुए नीचे गिर गया, इसके बाद उसे घसीटते हुए सड़क पर ले गए और लात-घूसों से जमकर मारपीट की। भाजपा नेता के गुर्गे अमन को मार रहे थे और पिता श्यामलाल हाथ जोड़कर कह रहा था कि मत मारो गलती हो गई।
पार्षद पति का कहना था कि अमन शराब के नशे में था और नाली बनाने वाले कर्मचारियों से मारपीट करते हुए उन्हें पत्थर मारा था, जिससे कि वह लहूलुहान हो गए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले अमन को लात से पार्षद पति मारता है, उसके बाद वहां खड़े उनके गुर्गे अमन का पैर पकड़कर काफी दूर तक घसीटते है। अमन भागने की कोशिश करता है तो उसे पकड़कर जमीन पर पटक देते है। करीब 10 मिनट तक मारने के बाद उसे थाने ले जाकर बंद करवाने की बात पार्षद पति कहते है। बाबू सोनकर के गुर्गे अमन को बीच सड़क पर मार रहे थे और उसके पिता चीख-चीख कह रहे थे कि माफ कर उसे मत मारो। 5 जुलाई को अमन के साथ हुई मारपीट की शिकायत को लेकर चौधरी समाज के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और वीडियो दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अमन ने बताया कि वह पंखा बनवाकर घर आ रहा था, सड़क पर फैले सीमेंट पर पैर पड़ गया तो मैंने चिल्ला दिया इतना सुनते ही मेरे साथ बहुत मारपीट की गई। सड़क पर घसीटा जिसके कारण पीठ में गंभीर चोट आई है। अमन ने बताया पार्षद पति बाबू सोनकर खड़े होकर अपने गुर्गों से बोल रहे थे कि मारो इसको।
अमन चौधरी को लेकर एसपी आफिस पहुंचे भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना है कि 20 साल के युवक की छोटी सी गलती की भाजपा पार्षद पति ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर तालिबानी सजा दी, बीच सड़क पर काफी दूर तक पैर पकड़कर घसीटा,लात-मुक्कों से उसे मारा। राहुल चौधरी ने कहा कि कल रात को अमन का पूरा परिवार हनुमानताल थाने गया था, जहां एफआईआर करने को कहा पर पुलिस ने एक ना सुनी। भीम आर्मी के नेता ने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कहते है कि हम दलित और आदिवासी के हितैषी है, तो दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता किस तरह से घटनाओं को अंजाम देते है। भीम आर्मी ने एसपी को लिखित में शिकायत देते हुए चेतावनी दी है कि अगर अमन के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सात दिन में जांच कर कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगें।
एसपी ने दिए जाँच के निर्देश
एसपी के निर्देश पर टीआई ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि एसपी आफिस से जांच के लिए कहा गया है, पीड़ित ने वीडियो भी दिए है, जिसमें कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे है। विवाद की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। टीआई ने कहा कि फरियादी अमन थाने नहीं आए थे, फिर भी घटना की जांच करवाई जा रही है, पीड़ित के बयान लिए जा रहे है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट