जबलपुर, संदीप कुमार। गर्मी के आते ही गेहूं की फसल बारूद बन जाती है। जिस किसान ने बड़ी मेहनत से फसल उगाया होता है, उसके देखते-देखते फसल खाक हो जाती है। एक ऐसा ही मामला सिहोरा के सरदा से आया है, जहाँ के खेतों में तकरीबन 11 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है। इसका कारण है नगर पालिका द्वारा बनाया गया कचरा प्लांट।
यह भी पढ़ें – Betul News: कोचिंग संचालक ने नाबालिग से किया दुराचार, गर्भवती होने पर प्रायवेट अस्पताल में कराया गर्भपात
इस कचरे के प्लांट में किसी ने आग लगा दी। आग लगने के बाद इसने विकराल रूप धर लिया और इस आग ने खेत की फसल को भी अपने चपेट में ले लिया। जिससे 11 एकड़ की फसल देखते-देखते जलकर राख हो गई। इस 11 एकड़ खेत में किसान तीरथ यादव की 7 एकड़ एवं प्रकाश पटेल की 4 एकड़ हिस्सा है। फिलहाल पूरी फसल आग की लपटों में जलकर राख हो गई है।
यह भी पढ़ें – राज्य सरकार का बड़ा एक्शन, अभिभावक अब कहीं से भी खरीद सकेंगे स्कूल की यूनिफॉर्म और किताबें
बताया जा रहा है कि लपटें इतनी तेज थी, कि लोगों ने बोर से पानी लगाया परंतु पाइप भी जलकर राख हो गया। इसके बाद देखते देखते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई एवं आनन-फानन में नगरपालिका के फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। इस आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आगजनी की खबर लगते ही मौके स्थल पर एसडीएमसी सिहोरा आशीष पांडे एवं तहसीलदार राकेश चौरसिया सहित राजस्व अमला मौके पर पहुंचे और पीड़ित को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 31 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
आरआरआई और पटवारी द्वारा मौके स्थल का निरीक्षण कर आगे की प्रक्रिया कर मुआवजा दिलाया जाएगा। परंतु लोगों का कहना था की यह दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब कचरा प्लांट की वजह से खेतों में आग लग गई। जबकि कई बार नगरपालिका को उक्त भूमि पर बाउंड्री वाल करने के लिए कहा गया है परंतु नगर पालिका अभी भी सोया हुआ है। जबकि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।