Jabalpur News : मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में हर दिन अपराध की वारदात बढ़ती जा रही हैं। एक बार फिर शहर में बेखौफ बदमाशों का खौफनाक चेहरा सामने आया है। जिसमें बदमाश एक युवक पर तालिबानी अंदाज में जमीन पर लिटाकर तलवार से वार कर रहे हैं। बदमाशों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह है मामला
बता दें कि बीतें 12 अगस्त को एक युवक पर दो लोगों ने तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को घायल ऋषभ बर्मन अपने दोस्त हैप्पी के साथ पड़ोस में टहल रहा था उसी दौरान अंशुल और नयन उसके पास पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया।
दोनों ही आरोपियों ने पहले तो ऋषभ को जमीन पर पटका और फिर तलवारों से लैस होकर उस पर तालिबानी अंदाज में हमला कर दिया। यह पूरी घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के शाही तालाब इलाके की बताई जा रही है। दोनों बदमाश हाथों में तलवार लेकर युवक को लिटा कर वार करते आ रहे है और फिर उसे घायल हालत में छोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद भाई रंजीत को लेकर हुआ था। घटना के बाद घायल ऋषभ संजीवनी नगर थाने के चक्कर काटता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। आखिर में थक हारकर उसने अपनी एफ आई आर दर्ज करवाई।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट