Jabalpur News : जबलपुर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की 20 एकड़ खेत में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। जिन खेतों में आग लगी वह स्ट्रांग रूम से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूरी पर थे। जानकारी लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गई। जिन्होंने खेत की आग बुझाने के लिए लगभग दो से ढाई घंटे तक मशक्कत की।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि विश्वविद्यालय में फैले करीब 20 एकड़ के खेत में आग लगने की वजह नरवाई जालाना बताया जा रहा है। तेज हवा होने के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से इधर-उधर फैलने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और फायर की टीम भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत कर आग बुझाने की तैयारी मे जुट गई।
बताया जा रहा है कि संभवता राह चलते किसी व्यक्ति ने बीड़ी-सिगरेट खेत पर फेंक दी होगी, जिसके चलते नरवाई में आग लग गई। स्ट्रांग रुम के पास खड़ी फायर वाहन ने आग को बुझाने का प्रयास किया पर तेजी से आग फैलने के कारण मुख्यालय और रांझी से दमकल की गांड़िया बुलाई गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। एड़ीएम नाथू राम ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, पर किसी ने भूलवश बीड़ी-सिगरेट खेत पर फेंक दिया होगा, जिसके चलते नरवाई में आग लग गई। फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर के मुताबिक समय रहते कड़ी मशक्कत कर नरवाई में लगी आग को बुझाया जा रहा है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट